महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, इतने करोड़ रुपए है कीमत
mahesh babu new car: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। महेश बाबू काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है। अब महेश बाबू के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है। एक्टर ने एक नई कार खरीदी है।
महेश बाबू ने एक चमचमाती रेंज रोवर एसवी खरीदी है। इस कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रेंज रोवर कई सेलेब्स की पसंदीदा कार है। मोहनलाल, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी और कई स्टार्स के पास भी यह शानदार गाड़ी है।
हालांकि, महेश बाबू की रेंज रोवर की अलग बात यह है कि, इस कलर की कार हैदराबाद में सिर्फ एक ही है। एक्टर हैदराबाद में गोल्डन रंग की रेंज रोवर रखने वाले एकमात्र व्यक्ति बन गए हैं। यह फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी कारों में से एक है।
महेश बाबू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'गुंटू कारम' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं।