सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lisa Hayden, World Breast feeding week
Written By

लिसा हेडन ने अपने बेटे को स्तनपान कराते हुए मैसेज के साथ तस्वीर शेयर की

लिसा हेडन
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल लिसा हेडन ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे को स्तनपान करा रही हैं। जिसके साथ लिसा ने एक बहुत ही प्यारा मैसेज भी लिखा है। लिसा ने लिखा कि बेटे के जन्म के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है... विश्व स्तनपान सप्ताह के समय को देखते हुए मैं उनको श्रेय देना चाहुंगी जहां देना चाहिए। अपने बच्चे को जन्म देने के बाद स्तनपान कराने से मेरे शरीर को उसी आकार में वापस आने में बड़ी भूमिका निभाई है। स्तनपान चुनौतीपूर्ण होने के साथ समय भी लेता है। लेकिन यह आपके बच्चे के साथ जुड़ने और उसे पोषण देने का बहुत खूबसूरत तरीका है। हैप्पी वर्ल्ड ब्रैस्ट फिडिंग डे.. 
 
लिसा हेडन ने पिछले वर्ष ही अपने बॉयफ्रैंड डिनो लालवानी से शादी की थी जिसके बाद मई में उन्हें बेबी बॉय जैक हुआ। तभी से लिसा अपने बच्चे के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं।  
ये भी पढ़ें
सनी लियोन ने हवाई जहाज में किसे बांधी राखी?