शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kullfi kumarr bajewala kulfi aakriti sharma suppose to leave the show know the truth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (18:05 IST)

क्या 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की कुल्फी आकृति शर्मा छोड़ रही हैं शो? इस वजह से है चर्चा

क्या 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की कुल्फी आकृति शर्मा छोड़ रही हैं शो? इस वजह से है चर्चा | kullfi kumarr bajewala kulfi aakriti sharma suppose to leave the show know the truth
टीवी के पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, शो में कुल्फी का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आकृति शर्मा शो छोड़ रही हैं। उनकी जगह तुनिषा शर्मा आएंगी।


ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आने वाले एपिसोड में शो में लीप आने वाला है। सीरियल में कुल्फी बड़ी हो जाएगी। अब तुनिषा शर्मा बड़ी कुल्फी का रोल निभाएंगी। इसी वजह से आकृति को शो छोड़ना पड़ रहा है। 
 
खबरों के अनुसार आकृति मां डिंपल शर्मा जब पूछा गया कि क्या आकृति इस वजह से शो छोड़ रही हैं क्योंकि शो में अब लीप आने वाला है? इस सवाल के जवाब में डिंपल ने कहा- अभी नहीं। हमें कुछ समय पहले बताया गया था, मुझे लगता है कि यह लगभग 2 महीने पहले था कि शो के लीप लेने की संभावना है। लेकिन अब, हमें बताया गया है कि लीप को स्थगित कर दिया गया है।

बीते दिनों ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि शो में सिकंदर सिंह गिल का किरदार निभार रहे मोहित मलिक शो में होने वाले लीप की वजह से शो छोड़ रहे हैं। लेकिन बाद में मोहित ने कहा कि ये अभी कंफर्म नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान मोहित ने बताया था कि अभी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं हैं। शो में लीप को लेकर चल रही अफवाह के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अभी फिलहाल वो शो नहीं छोड़ रहे हैं। अगर कभी छोड़ेंगे तो खुद इस बारे में सबको जानकारी दे देंगे।
 
सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला जबसे ऑनएयर हुआ है लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। बाप-बेटी के रिश्ते पर बना ये सीरियल अपने कॉन्सेप्ट के लिए भी खासा पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें
‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में नेगेटिव रोल में नजर आएंगी साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू सामंथा!