शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon talks about link up rumours with kartik aaryan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (18:08 IST)

क्या कार्तिक आर्यन को डेट कर रहीं कृति सेनन? एक्ट्रेस ने कही यह बात

क्या कार्तिक आर्यन को डेट कर रहीं कृति सेनन? एक्ट्रेस ने कही यह बात | kriti sanon talks about link up rumours with kartik aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहता है। बीते दिनों कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के लिंकअप की खबरें सामने आई। कार्तिक और कृति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं।

 
कार्तिक को डेट करने की खबरें सामने आने के बाद कृति ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने कार्तिक को डेट करने की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ भी बोलने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए। 
 
कृति ने कहा, मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया हमारे लिए सही है या फिर नहीं, क्योंकि इस पर हर तरह की बात होती है। अगर आप मुझसे इन अफवाहों के बारे में पूछेंगे तो ये अब मुझे परेशान नहीं करती। काश मेरी लाइफ इतनी इंटरेस्टिंग होती जितना लोग इसमें दिलचस्पी लेते हैं।
 
उन्होंने कहा, पब्लिक फिगर होना और लगातार जांच के हिस्से में आना उनकी जॉब का हिस्सा है। हालांकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं। कुछ चीजें आपके बारे में ऐसी लिखी जाती हैं, उसके बाद आप जो कुछ भी कहते हैं उसे लेकर आपको परखा जाता है।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आई थीं। कृति जल्द ही शहजादा, गणपत और फिल्म भेड़िया में दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
रिलीज हुआ पॉडकास्ट #LaalSinghChaddhaKiKahaaniyan, आमिर खान ने सुनाए दिलचस्प किस्से