गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan season 8 sharmila tagore talks on saif ali khan amrita singh marriage and divorce
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (12:12 IST)

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी की खबर सुनकर शर्मिला टैगोर की आंखों में आ गए थे आंसू

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी की खबर सुनकर शर्मिला टैगोर की आंखों में आ गए थे आंसू  | koffee with karan season 8 sharmila tagore talks on saif ali khan amrita singh marriage and divorce
Koffee With Karan 8: करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' में कई सेलेब्स कर रहे हैं। इस दौरान सेलेब्स कई खुलासे भी कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान के साथ इस शो में शिरकत की। इस दौरान शर्मिला ने कई पुरानी यादों को शेयर किया।
 
अमृता संग शादी को लेकर सैफ ने बताया कि उनकी मां उनसे मिलने मुंबई आई थीं। उन्होंने सैफ से कहा कि अमृता संग शादी न करें और तभी पता चला कि वह एक दिन पहले ही शादी कर चुके हैं। सैफ ने कहा कि, मां की आंख से एक बडा सा आंसू गिरा और रोने लगीं कि तुमने मुझे हर्ट किया।
 
वहीं शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान की पहली शादी और तलाक को लेकर भी बात की। शर्मिला ने कहा सैफ के बच्चे छोटे थे और उन लोगों को सारा, इब्राहिम से लगाव था। सैफ ने बताया कि वह अमृता से अलग होना चाहते हैं, यह बात उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को ही बताई थी।
 
शर्मिला टैगोर अपने बेटे और बहू के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, ना केवल सैफ, बल्कि हमारे पूरे परिवार को अमृता, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से अलग होने का गम सहना पड़ा था। जब आप लंबे समय तक एक साथ होते हैं और आपके प्यार होता है, तो फिर अलग होना आसान नहीं होता है। यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था। इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था।
 
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने अक्टूबर 1991 में शादी रचाई थी। साल 2004 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर संग शादी रचाई है। वहीं अमृता सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों सारा और इब्राहिम की परवरिश कर रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'व्यूहम' को लेकर विवादों में घिरे रामगोपाल वर्मा, निर्देशक के सिर पर रखा गया एक करोड़ का इनाम, पुलिस में शिकायत दर्ज