सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. khatron ke khiladi 11 abhinav shukla clicks rahul vaidya photo
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 जून 2021 (16:06 IST)

खतरों के खिलाड़ी 11 : दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला! वायरल हो रहा वीडियो

खतरों के खिलाड़ी 11 : दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला! वायरल हो रहा वीडियो - khatron ke khiladi 11 abhinav shukla clicks rahul vaidya photo
बिग बॉस 14 में पहले राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला की गहरी दोस्ती थी, लेकिन बाद में ये दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी देखना नहीं पसंद करते थे। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई देखने को मिलती थी। लेकिन अब लगता है कि इन दोनों की दुश्मनी खत्म हो गई है। 

 
राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला अब 'खतरों के खिलाड़ी 11' में साथ नजर आने वाले हैं। इस शो की शूटिंग केपटाउन में चल रही है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल और अभिनव एक-दूसरे की तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में राहुल वैद्य एक जेट के पास पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और अभिनव शुक्ला उनकी फोटो लेते दिख रहे हैं। अभिनव फोटो खींचने के बाद हंसते हुए राहुल को फोन देते हैं, इसके बाद खुद राहुल भी हंसते दिखाई देते हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है दोनों ने दुश्मनी भुलाकर फिर दोस्ती कर ली है। 
 
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स का कहना है कि क्या बिग बॉस 14 में दोनों की लड़ाई फेक थी? बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव शुक्ला ने कहा था कि दोनों के बीच चीजें पहले से बेहतर हुई हैं। बिग बॉस खत्म हो चुका है और सब कुछ कंट्रोल, ऑल्ट और डिलीट कर चुका हूं।
ये भी पढ़ें
बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड रवाना हुईं अनुष्का शर्मा, सामने आई तस्वीरें