मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasautii zindagii kay 2 thats how hina khan will exit from the show
Written By

कसौटी जिंदगी की 2 से इस तरह होगी कोमोलिका की विदाई

कसौटी जिंदगी की 2 से इस तरह होगी कोमोलिका की विदाई - kasautii zindagii kay 2 thats how hina khan will exit from the show
टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कई ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं।शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नाडिज और हिना खान लीड रोल में दिख रहे है। बीते दिनों ही कंफर्म हो गया है कि हिना खान जल्द ही शो को छोड़ने जा रही है। यानि कि कोमोलिका का रोल करने वाली हिना अब शो में नहीं दिखेंगी। कोमोलिका यानि हिना की शो से कैसे विदाई होगी इसके लिए मेकर्स ने तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग के पिता मोलोय बासु एक एक्सिडेंट बाद कोमा में हैं। मोलॉय बसु कोमा से बाहर आ जाएंगे। होश में आने के बाद वह कोमोलिका की बुरे प्लान्स के बारे में खुलासा करने वाले हैं। अब प्रेरणा को भी इस बात का पता चल जाएगा कि अनुराग ने कोमोलिका से शादी क्यों की। अनुराग के पिता का यही खुलासा कोमोलिका की एग्जिट करवाएगा। 
 
मोलोय बासु की तरफ से पूरे परिवार के सामने कोमोलिका का सामने आने के बाद हर कोई उससे नफरत करने लगेगा और इस तरह उसे घर से निकाल दिया जाएगा।
 
अनुराग और प्रेरणा के हालिया इक्वेशन के बारे में बात करें तो अनुराग, कोमोलिका के करीब होकर प्रेरणा के दिल में खुद के लिए नफरत पैदा करने की पूरी कोशिश की। लेकिन प्रेरणा भी कोमोलिका के जीवन को नरक बना रही है क्योंकि वह अनुराग की पहली पत्नी होने के बावजूद कोमोलिका की वजह से उसे बासु फैमिली से निकाल गया है।
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म से बाहर हुईं श्रद्धा कपूर, अब हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री