• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor opens up when she is stuck with saif ali khan and shahid kapoor in a lift
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (11:40 IST)

लिफ्ट में सैफ और शाहिद संग फंसीं करीना कपूर खान तो क्या करेंगी?

लिफ्ट में सैफ और शाहिद संग फंसीं करीना कपूर खान तो क्या करेंगी? - kareena kapoor opens up when she is stuck with saif ali khan and shahid kapoor in a lift
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को एक्टिंग के अलावा उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों पर प्रतिक्रिया देने से कभी हिचकिचाती नहीं हैं। करीना का एक थ्रोबैक इंटव्यू इन दिनों फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें करीना से शाहिद और सैफ अली कपूर खान के बारे में पूछा गया था। जिसका जवाब भी करीना ने मजेदार दिया था।
 
इस इंटरव्यू में करीना से जब शाहिद कपूर और सैफ अली खान दोनों को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने इसका जवाब इस अंदाज में दिया कि सामने वाले की भी बोलती बंद हो गई। इंटरव्यू में करीना से पूछा गया 'आप अगर शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ एक ही लिफ्ट में फंस जाएंगी तो क्या करेंगी?'
 
इस सवाल का जवाब करीना ने बड़ी ही बेबाकी से देते हुए सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा होता है तो वाकई मजा आ जाएगा।' इसके साथ करीना ने मजाकिया लहजे में कहा कि काश उन्हें फिल्म 'रंगून' के लिए सेलेक्ट किया होता।
 
गौरतलब है कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना और शाहिद के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आती रहती थीं। चर्चा यह भी थी कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन किसी वजह से दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।
ये भी पढ़ें
जब संजय दत्त को लग गई थी ड्रग्स की लत, पिता ने इस तरह की थी मदद