करीना कपूर खान तीसरी बार बनने वाली हैं मां?
फिल्म कलाकार की हर हरकत पर लोगों की नजर रहती है। कैमरे की आंख तो लगी रहती है, करोड़ों लोगों की निगाह भी बहुत कुछ देख लेती है। वजन कम ज्यादा हो जाए तो अफवाहों के अंधड़ सोशल मीडिया पर चलने लगते हैं। ताजा मामला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर है।
हुआ यूं कि करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गईं। छुट्टियों पर मौज-मस्ती ज्यादा हो गई और करीना का पेट थोड़ा बढ़ा हुआ दिखाई देने लगा। बस फिर क्या था, चर्चा होने लगी हैं कि वे प्रेग्नेंट हैं। तीसरे बच्चे को जन्म देने की तैयारी है। किसी ने इस बारे में करीना से कन्फर्म करना भी ठीक नहीं समझा।
बात करीना तक पहुंची तो उन्होंने इसका खूब मजा लिया। फिर बात क्लियर करते हुए कहा कि छुट्टियों के दौरान पित्ज़ा, पास्ता जैसे जंक फूड खूब खाए। वाइन पी। इस कारण थोड़ा पेट बाहर आ गया तो लोग कहने लगे कि करीना प्रेग्नेंट हो गई। वैसे करीना स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनका तीसरी बार मां बनने का कोई इरादा नहीं है।