• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar launch shanaya kapoor lakshya and gurfateh singh pirzada from his film bedhadak
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (11:40 IST)

फिल्म 'बेधड़क' से 3 नए चेहरे लॉन्च करने जा रहे करण जौहर, शनाया कपूर का नाम भी शामिल

फिल्म 'बेधड़क' से 3 नए चेहरे लॉन्च करने जा रहे करण जौहर, शनाया कपूर का नाम भी शामिल | karan johar launch shanaya kapoor lakshya and gurfateh singh pirzada from his film bedhadak
फिल्ममेकर करण जौहर स्टार किड्स के गॉडफादर माने जाते हैं। वह कई नए चेहरों को अब तक इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुके हैं। अब करण जौहर तीन और नए चेहरों को बॉलीवुड की दुनिया में लॉन्च कर रहे हैं। करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम 'बेधड़क' है।

 
इस फिल्म से करण जौहर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं। शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी डेब्यू करने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने इन तीनों का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इनका परिचय कराया है।
 
इन पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'हम प्यार के नए एरा को लेकर आ रहे हैं, जो पैशन, इंटेंसिटी और बाउंड्रीज से भरा है और जो क्रॉस होंगी।' फिल्म बेधड़क को शशांक खेतान निर्देशित करेंगे। 
 
लक्ष्य का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान। पेश है करण का किरदार निभाने वाले 'लक्ष्य'। यह फिल्म भावनाओं के उस्ताद शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी।
 
शनाया कपूर का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, पेश बेधड़क में निमृत का किरदार निभाने वाली खूबसूरत शनाया कपूर। मैं यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि शनाया कपूर स्क्रीन पर अपना जादू कैसे बिखेरती हैं।
 
वहीं गुरफतेह का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'उनका दिलकश अंदाज आपको कुछ ही समय में मदहोश कर देगा! अंगद के चरित्र को बेधड़क में जीवंत देखें गुरफतेह के साथ बड़े पर्दे पर उनकी सहजता को लेकर!'
 
बता दें कि शनाया कपूर एक स्टार किड्स है। शनाया के पिता संजय कपूर एक दिग्गज एक्टर है। लक्ष्य को करण पहले अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' से लॉन्च करने वाले थे। लक्ष्य का कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है। लक्ष्य ने टीवी सीरियल पोरस में अहम किरदार निभाया था। 
 
वहीं गुरफतेह सिंह पिरजादा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मेहरीन पिरजादा के भाई हैं। गुरफतेह नेटफ्लिक्स की गिल्टी में देखा गया था। उन्होंने कुछ समय पहले ही धर्मा प्रोडक्शन ज्वाइन किया है। 
 
ये भी पढ़ें
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' से सामने आया ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला भाग