सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol and revathy team up for salaam venky
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (12:39 IST)

'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी काजोल, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी काजोल, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग - kajol and revathy team up for salaam venky
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक रेवती कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। 

 
काजोल ने इस फिल्म के मुर्हूत शॉर्ट की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, आज हम एक कहानी की यात्रा शुरू करते हैं जिसे बताया जाना था, एक रास्ता जिसे लेना था और एक जीवन जिसे मनाया जाना था। हम आपके साथ सलमान वेंकी की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को साझा करने का इंतजार नहीं कर सकते।
 
इस फिल्म के निर्माता सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल, और वर्षा कुकरेजा है। फिल्म सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित है। सलाम वेंकी में काजोल और रेवती एक प्रशंसनीय मां की कहानी दिखाएंगी, जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए लड़ाई लड़ी। 
 
सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, सलाम वेंकी रेवती द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़ें
इस दिन होगी SWA अवॉर्ड्स की घोषणा, एकमात्र अवॉर्ड शो जहां सम्मानित होंगे लेखक और गीतकार