मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabali, Rajanikanth, Box Office
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जुलाई 2016 (16:32 IST)

कबाली का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

कबाली
रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धूम मचा दी है। अधिकृत कलेक्शन अब तक घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 40 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन किए हैं। यूएस में पहले दिन यह फिल्म आमिर की 'पीके' और सलमान की 'सुल्तान' से आगे निकल गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो पहले वीकेंड पर 170 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन की उम्मीद है। हिंदी वर्जन का कलेक्शन लगभग चार करोड़ रुपये रहा है। 
फिल्म का क्रेज पूरे सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि समीक्षकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई है, लेकिन रजनी के फैंस ने फिल्म को हाथों हाथ लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
मनोज कुमार : देशभक्ति में डूबी फिल्मों के सरताज