• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaalkoot shweta tripathi cried on first day in make up of an acid attack survivor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2023 (11:20 IST)

कालकूट : एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप में खुद को देखकर भावुक हुईं श्वेता त्रिपाठी

कालकूट : एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप में खुद को देखकर भावुक हुईं श्वेता त्रिपाठी | kaalkoot shweta tripathi cried on first day in make up of an acid attack survivor
shweta tripathi : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जल्द ही फिल्म 'कालकूट' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में श्वेता ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि कालकूट के लिए पहली बार एसिड अटैक का मेकअप करवाते समय वह भावुक हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
 
श्वेता त्रिपाठी ने बताया, मैंने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है। मेकअप टेस्ट के दौरान, खुद को सर्वाइवर के रूप में देखकर मैं उनके दर्द को दिल से महसूस कर पाई। भावनाएं मुझ पर हावी हो गईं, और आंसू खुलकर बहने लगे। मैं पूरी टीम के अटूट धैर्य, समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए उनकी दिल से सराहना करना चाहूंगी। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, यह आपका समर्पण और मेरी क्षमताओं में विश्वास है जिसने मुझे इस किरदार की गहराई में जानने और उनकी कहानी को जीवंत करने का मौका दिया।
 
कालकूट का निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है। कालकूट में विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा और गोपाल दत्त अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। कालकूट 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के बेटे ईशान करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू! बेटे को फिल्म स्कूल छोड़ते वक्त इमोशनल हुए निर्देशक