मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Raees, Webdunia
Written By

49 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 'काबिल' देखेंगे

49 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे 'काबिल' देखेंगे - Kaabil, Raees, Webdunia
वेबदुनिया द्वारा अपने पाठकों को एक सवाल पूछा गया कि वे काबिल देखेंगे, रईस देखेंगे, दोनों फिल्म देखेंगे या एक भी नहीं देखेंगे। 49.23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काबिल देखेंगे। इससे 'काबिल' की सफल होने की उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि 'काबिल' को 'रईस' से पीछे माना जा रहा था। शाहरुख खान की 'रईस' देखने वालों की संख्या 18.58 प्रतिशत रही है। कुछ सिने प्रेमी दोनों फिल्म देखेंगे जिनका प्रतिशत 8.99 है। दूसरी ओर 23.2 प्रतिशत ऐसे भी लोग हैं जिन्हें रईस या काबिल से कोई मतलब नहीं है। वे दोनों में से एक भी फिल्म नहीं देखेंगे। 
ये भी पढ़ें
करीना की तैयारी शुरू... मई से शुरू करेंगी शूटिंग