सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Judwaa 2, Varun Dhawan, Badrinath Ki Dulhania
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (13:07 IST)

इस शुक्रवार से सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग होगी शुरू

इस शुक्रवार से सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग होगी शुरू - Judwaa 2, Varun Dhawan, Badrinath Ki Dulhania
वरुण धवन इस समय चर्चाओं में है। उनकी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर जारी हो गया है और पसंद भी किया जा रहा है। साथ ही वे इस शुक्रवार से सुपरहिट फिल्म 'जुड़वां' के सीक्वल 'जुड़वां 2' की शूटिंग आरंभ करने जा रहे हैं। मुंबई में इसकी शूटिंग अप्रैल तक चलेगी। अप्रैल और मई में इसे लंदन में फिल्माया जाएगा। फिल्म में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। 
वरुण के अनुसार यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। उन्होंने 'जुड़वां' कई बार देखी है और कभी नहीं सोचा था कि इसका सीक्वल वे करेंगे। वरुण अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में दूसरी बार फिल्म करेंगे। इससे पहले उन्होंने पिता के साथ 'मैं तेरा हीरो' की थी। शुरुआत में डेविड अपने पुत्र को निर्देशन देने में हिचके थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई। यह अनुभव अब जुड़वां 2 में भी काम आएगा। 
 
जुड़वां में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा थे। सीक्वल में इन सभी को जोड़े जाने की खबर है। तीनों के रोल छोटे किंतु महत्वपूर्ण होंगे। 
ये भी पढ़ें
किसने शाहरुख खान से कहा कि स्टेज पर जाने के पहले पैंट की जि़प चेक किया करो