रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jimmy shergill web series chuna shooting stopped after 5 people of unit tests corona positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (11:35 IST)

जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'चूना' के सेट पर कोरोना का कहर, 5 लोग निकले पॉजिटिव

Jimmy Shergill
बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'चूना' के सेट पर कोरोना ने कहर टूट गया है। यूनिट के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई है। इस वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है। 
 
खबरों के अनुसार शूटिंग यूनिट के 92 सदस्यों में से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने शूटिंग को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया। 
 
वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद के मिजार्गंज इलाके में चल रही थी। क्रू मेंबर्स के सभी सदस्यों को अपने-अपने होटलों में क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है। होटल एस.आर. ग्रांड चारबाग में 41, होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में 19 और गोमती नगर के होटल हिल्टन में 32 टीम के सदस्य ठहरे हुए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर लगी आग