सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jibran Khan Karan Johar, Ayan Mukharjee,
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (17:37 IST)

शाहरुख का 'बेटा' करण की टीम में

शाहरुख का 'बेटा' करण की टीम में - Jibran Khan Karan Johar, Ayan Mukharjee,
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने एक्टिंग से पहले इस फील्ड में बैकस्टेज काम किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर की इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है जिब्रान खान का। वैसे जिब्रान पहले कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं लेकिन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट। जिब्रान 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख और काजोल के बेटे का किरदार निभा चुके हैं। 
 
जिब्रान परदे के पीछे करण की टीम में बतौर चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाले हैं। वे धर्मा प्रोडक्शन की सबसे बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए काम करेंगे। फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन लीड रोल में होंगे। जिब्रान ने टीम के साथ काम करना भी शुरू कर दिया है। इससे पहले करण ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में लांच किया था। जिब्रान के लिए भी करण के साथ काम करना उनके एक्टिंग करियर को बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत ने परिवार के साथ मनाई दिवाली