गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jhanvi post on sridevi birthday
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अगस्त 2018 (13:36 IST)

मां श्रीदेवी की याद में जाह्नवी का यह भावुक पोस्ट

मां श्रीदेवी की याद में जाह्नवी का यह भावुक पोस्ट - jhanvi post on sridevi birthday
बॉलीवुड की चहेती और पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का 13 अगस्त को जन्मदिन है। एक तरफ जहां पूरा बॉलीवुड उनके जन्मदिन पर उनकी यादें शेयर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के पास कोई शब्द नहीं है कहने को। 
 
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फिल्म 'धड़क' से अपनी बॉलीवुड में शुरुआत की। उनकी मां श्रीदेवी की बहुत इच्छा थी कि वे जाह्नवी कपूर को जल्दी बड़े परदे पर देख पाएं। हालांकि श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से ऐसा हो नहीं पाया लेकिन जाह्नवी अपनी मां की पहचान बनाने में पूरी तरह से लगी हुई हैं। उनकी हालिया फिल्म 'धड़क' हिट रही हैं और जाह्नवी को उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'तख्त' भी मिल गई है। 
 
जाह्नवी ने हाल ही में अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए अपने बचपन की एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें पापा बोनी कपूर के साथ मां श्रीदेवी, जाह्नवी को गोद में लेकर खड़ी हुई हैं। यह पिक्चर बहुत ही क्यूट है। खास बात यह है कि इस पिक्चर के साथ जाह्नवी ने कोई कैप्शन नहीं दिया है। शायद उनका कुछ ना कहना ही बहुत कुछ कह रहा है। 
 
खबरों की मानी जाए तो जाह्नवी अपनी मां की परछाई हैं। बॉलीवुड में आने से पहले वे हर इवेंट अपनी मां के साथ अटेंड करती थी। वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि कभी-कभी उन्हें खाना खिलाना और सुलाना भी मां श्रीदेवी ही करती थीं। ऐसे में मां की कमी जाह्नवी को बहुत सताती है। 
 
श्रीदेवी के दुनिया छोड़ जाने के बाद जाह्नवी ने फिल्मों में कदम रखा है। लोग जाह्नवी से बहुत उम्मीदें कर रहे हैं कि आने वाले समय में वे भी अपनी मां की तरह सुपरस्टार ही कहलाई जाएंगी। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की क्लास, 'बिग बॉस सीज़न 12' का जोड़ी धमाल