मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jayeshbhai Jordaar, Ranveer Singh, Box Office collection,
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मई 2022 (12:19 IST)

जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर धराशायी, पहले वीकेंड में सिर्फ इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन

जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर धराशायी, पहले वीकेंड में सिर्फ इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन - Jayeshbhai Jordaar, Ranveer Singh, Box Office collection,
रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर दर्शकों में खास दिलचस्पी नहीं पैदा कर पाया था। यशराज बैनर का नाम और रणवीर सिंह जैसा स्टार भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से नहीं बचा पाया। बताया जा रहा है कि कई जगह पर फिल्म के टिकट रेट कम कर इसे रिलीज किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर ओपनिंग लगी। पहले दिन मात्र 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। शनिवार को कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी हुई और 4 करोड़ आए। रविवार की छुट्टी का भी कोई लाभ नहीं मिला और 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। पहले वीकेंड पर फिल्म मात्र 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन पर पाई, जिससे स्पष्ट होता है कि फिल्म में दर्शकों की कोई रूचि नहीं है। 
 
दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों को भी यह मूवी पसंद नहीं आई और ज्यादातर निगेटिव रिव्यू फिल्म को मिले। अब फिल्म के पिकअप होने की कोई उम्मीद नहीं है। 
 
रणवीर सिंह को लगातार दूसरा झटका लगा है। इसके पहले 2021 में रिलीज '83' मूवी भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और जयेशभाई जोरदार का प्रदर्शन तो बेहद बुरा रहा है। 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल के पिता नहीं चाहते थे कि बेटा फिल्मों में आए, इंजीनियर की पढ़ाई के बाद रखा बॉलीवुड में कदम