जया प्रदा का लोकसभा 2019 का चुनाव परिणाम Live Update
फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में एंट्री कर विशेष पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा ने राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत भाजपा के टिकट से की है। जया ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल रामपुर से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा है।
राजनीति में जया प्रदा ने पहला कदम 1994 में रखा था। उस समय जया प्रदा तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुईं थी। इसके बाद जया प्रदा अमर सिंह के संपर्क में आईं और 2004 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। सपा में शामिल होने पर उन्हें लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से टिकट भी दिया गया। जया प्रदा ने यहां से जीत दर्ज की।
[$--lok#2019#state#uttar_pradesh--$]
अब इस बार जया प्रदा इसी सीट से भाजपा के टिकट से मैदान में उतरी और उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक मोहम्मद आजम खान हुआ है। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले आजम खान जया प्रदा को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पी कर चुके हैं।
जया का असली नाम ललिता रानी है। बॉलीवुड और राजनीति दोनों में ही जया का सिक्का बराबर चला। जया और आजम खान के बीच चुनाव के दौरान जुबानी जंग खुब देखने को मिली है।
[$--lok#2019#constituency#uttar_pradesh--$]