रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jahnvi Kapoor, Dhadak, Boney Kapoor
Written By

धड़क के बाद यह फिल्म निर्माता जाह्नवी कपूर को लेकर बनाएगा करोड़ों रुपये की फिल्म

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि लोगों ने जाह्नवी को बतौर हीरोइन स्वीकार लिया है। वे उन्हें खूबसूरत लगी हैं और पहली फिल्म के हिसाब से उनकी एक्टिंग की अच्छी है। 
 
जाह्नवी ने धड़क जब से साइन की थी तब से उन्हें कई निर्माता उन्हें साइन करना चाहते थे, लेकिन जाह्नवी ने 'धड़क' के रिलीज होने तक रूकने का फैसला किया। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है इसलिए जाह्नवी फिल्म साइन करने के मूड में नजर आ रही हैं। 


 
जाह्नवी की अगली फिल्म तय हो गई है। यह फिल्म खुद उनके पिता बोनी कपूर बनाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा होगा। बोनी बॉलीवुड में पिछले 45 वर्षों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं। मि. इंडिया, वांटेड, नो एंट्री जैसी सफल फिल्में वे दे चुके हैं। 
 
बोनी खुद जाह्नवी को अपने बैनर की फिल्म से लांच करना चाहते थे, लेकिन जब करण जौहर ने जाह्नवी की पहली फिल्म प्रोड्यूस करने की इच्छा दर्शाई तो बोनी पीछे हट गए। अब वे चाहते हैं कि जाह्नवी की दूसरी फिल्म उनकी हो। 
 
वे जाह्नवी के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं और उसके बाद वे फिल्म के लिए हीरो सिलेक्ट करेंगे।