गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ittefaq, Thor Ragnarok, Box Office
Written By

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इत्तेफाक पर भारी पड़ा थॉर

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इत्तेफाक पर भारी पड़ा थॉर - Ittefaq, Thor Ragnarok, Box Office
तीन नवंबर को बॉलीवुड की फिल्म इत्तेफाक और हॉलीवुड की थॉर राग्नारोक आमने-सामने थी। अक्सर ऐसा होता है कि जब कलेक्शन के मामले में हॉलीवुड का पलड़ा बॉलीवुड पर भारी पड़ जाता है और ऐसा इस शुक्रवार को भी हुआ। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना अभिनीत 'इत्तेफाक' से शाहरुख खान, करण जौहर और बीआर स्टुडियोज़ जैसे बड़े नाम जुड़े थे, लेकिन दर्शकों का झुकाव इस फिल्म की ओर कम नजर आया। पहले दिन यह फिल्म 4.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। शनिवार और रविवार इस फिल्म के लिए अहम है। 
 
थोर राग्नारोक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत की। पहले दिन इस फिल्म ने 7.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म पसंद की जा रही है और शनिवार तथा रविवार को कलेक्शन में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
राहुल के निशाने पर अजित डोभाल का बेटा, कहा- भाजपा की नई पेशकश 'अजित शौर्य गाथा'