मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Inside edge, Virat Kohli, Anil Kumble, Web Series
Written By

वेब सीरिज इनसाइड एज और विराट-कुंबले विवाद में आश्चर्यजनक समानता!

वेब सीरिज इनसाइड एज और विराट-कुंबले विवाद में आश्चर्यजनक समानता! - Inside edge, Virat Kohli, Anil Kumble, Web Series
वेब सीरिज इनसाइड एज क्रिकेट की दुनिया के पीछे चलने वाली गतिविधियों पर आधारित है। इस वेब सीरिज में दर्शाया गया है कि क्रिकेट का कोच एक ईमानदार आदमी है और किसी तरह की राजनीति का हिस्सा नहीं है, वही स्टार खिलाड़ी का घमंड आसमान छूता है। कुछ ऐसा ही भारतीय क्रिकेट में घट रहा है और इनसाइड एज की असलियत से समानता आश्चर्य में डालती है। इन दिनों स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और कोच के रूप में इस्तीफा दे चुके अनिल कुंबले की तनातनी जगजाहिर है। 
 
ट्रेलर में दोनों के बीच के अहम का टकराव साफ है जैसा कि फिलहाल भारतीय क्रिकेट में भी नजर आया। इनसाइड एज में लालच, महत्वकांक्षा, भ्रष्टाचार और पॉवरप्ले लीग का क्रिकेट भी सामने आता है। इसकी कहानी खिलाडियों के जुनून, उत्साह, हिम्मत और प्यार जाहिर करती है।   
 
इस शो में ड्र्ग्स, सेक्स, स्पॉट फिक्सिंग, मैच फिक्सिंग जैसे तत्व भी  हैं। यह आपको असलियत की कहानी कहता है और इमोशन से भर देता है जब आप खेल के पीछे की असलियत देखते हैं। करण अंशुमन निर्देशित इस सीरिज में विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, संजय सुरी, साराह जेन डियाज़ और सयोनी गुप्ता की खास भूमिकाएं हैं। 
 
इस शो के लिए एक्सेल इंटरटैन्मेंट और अमेजन प्राइम वीडियो ने हाथ मिलाए हैं। यह सीरिज 10 जुलाई को रिलीज की जाएगी।