शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indias Best Dancer 3 Anjali Mamgai gets appreciation from Sonali Bendre
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 मई 2023 (17:35 IST)

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 : सोनाली बेंद्रे ने अंजलि ममगई को बताया 'शेर बच्चा'

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 : सोनाली बेंद्रे ने अंजलि ममगई को बताया 'शेर बच्चा' | Indias Best Dancer 3 Anjali Mamgai gets appreciation from Sonali Bendre
Indias Best Dancer 3 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज बेस्ट डांसर के आने वाले वीकेंड में 'बेस्ट का पहला टेस्ट' होगा, जिसमें इस सीजन की खूबियों की एक बेमिसाल झलक होगी। इस दौरान बेस्ट 13 कंटेंस्टेंट्स अपने-अपने कोरियोग्राफर्स के साथ मिलकर बेहतरीन एक्ट्स पेश करते हुए बॉलीवुड की भव्यता को एक ब्लॉकबस्टर ट्रिब्यूट देंगे, जिसमें एक फिल्मी ट्विस्ट भी होगा। 

 
इस एपिसोड की थीम के अनुसार, कंटेस्टेंट अंजलि ममगई और कोरियोग्राफर आर्यन, 1955 की फिल्म 'आज़ाद' के गुजरे दौर के यादगार गाने 'अपलम चपलम' पर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। दोनों मिलकर नरगिस और राज कपूर की क्लासिक रोमांटिक जोड़ी की तरह ड्रेस-अप होकर भारतीय सिनेमा के सुनहरे दौर को एक सम्मानजनक ट्रिब्यूट देंगे और पूरा समां गुलाबी बना देंगे। 
 
इस एक्ट की तारीफ में जज सोनाली बेंद्रे अपनी 'शेर बच्चा' अंजलि के बारे में कहेंगी, यह बहुत बढ़िया एक्ट था। अंजलि आप में पुराने दौर का जादू है। जब आप मूव करती हैं, आपके एक्सप्रेशंस, आपका चेहरा, यहां तक कि आपका ऑडिशन जिसमें आप एक ढीली स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहनकर आई थीं, लेकिन जब आप एक्सप्रेस करती हैं, तब आप ब्लैक एंड व्हाइट दौर की एक खूबसूरत हीरोइन की तरह लगती हैं। 
 
सोनाली ने कहा, आपके एक्सप्रेशंस में गुज़रे ज़माने की कशिश है और आपका डांस मॉडर्न है। यह कॉम्बिनेशन अपने आप में अनोखा है! और आर्यन मुझे यह बात बहुत पसंद आई कि आपने मेरे लिए इस कोरियोग्राफी को किस कदर यादगार बना दिया है।
 
जहां जज टेरेंस लुइस इस गाने की कोरियोग्राफी की तुलना ओरिजिनल गाने की कोरियोग्राफी से करेंगे और इसमें दिखाए गए बॉलीवुड ट्विस्ट पर चर्चा करेंगे, वहीं जज गीता कपूर कहेंगी कि इस डांस एक्ट में अंजलि की अनोखी पर्सनालिटी बखूबी सामने आई।
 
इस परफॉर्मेंस को और खास बनाएंगी अंजलि की मां भारती और उनकी बहनें - अदिति और अहाना, जो उनके साथ मंच पर शामिल हो जाएंगी। अंजलि की मां गर्व से कहेंगी कि यह पहली बार है, जब उन्होंने अपनी बेटी को लाइव परफॉर्म करते देखा और खुद भी परफॉर्म किया। अपनी ज़िंदगी के कड़े संघर्षों के बारे में बात करते हुए अंजलि की मां बताएंगी कि कैसे अंजलि के पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था, जब अंजलि 13 साल की थी और तब से ही अंजलि ने अपने घर की जिम्मेदारी संभाली और उन्हें कोई काम नहीं करने दिया। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में फिर गूंजेगा 'माही माही', दोबारा रिलीज होने जा रही सुशांत सिंह राजपूत की 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी'