शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan, Ramanyan, Mahesh Babu, Nitesh Tiwari
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (12:41 IST)

रितिक रोशन अलग होंगे करोड़ों की लागत से बनने वाली 'रामायण' से?

रितिक रोशन
इन दिनों करोड़ों रुपये की लागत से फिल्म बनाने का चलन है जिसमें बॉलीवुड और साउथ के स्टार होते हैं ताकि फिल्म उत्तर और दक्षिण भारत में सफलता हा‍सिल कर सके। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि नितेश तिवारी 'रामायण' फिल्म को तीन भागों में बनाने जा रहे हैं। इसका भव्य स्तर पर निर्माण होगा और कई बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 
 
कहा गया कि राम का रोल महेश बाबू और रावण का रोल रितिक रोशन अदा करेंगे। सीता के रोल में दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा हुई। लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में काफी वक्त लग रहा है। 
 
इस दौरान रितिक और महेश बाबू अन्य फिल्मों में व्यस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में इन कलाकारों के पास आगामी दो-तीन साल का समय नहीं होगा जिसका असर 'रामायण' पर पड़ेगा। खबर है कि रितिक ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया है। वे अब रामायण का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह नया कलाकार चुना जाएगा, लेकिन यह काम स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही होगा। 
ये भी पढ़ें
कबीर बेदी ने अपनी पत्नी को कहा मुझे हर रात परवीन के साथ रहना है