शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan organizes an exclusive preview of vikram vedha trailer for fans
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (16:59 IST)

ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले 'विक्रम वेधा' का हुआ स्पेशल प्रिव्यू, मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी किया जारी

ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले 'विक्रम वेधा' का हुआ स्पेशल प्रिव्यू, मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी किया जारी | hrithik roshan organizes an exclusive preview of vikram vedha trailer for fans
भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टेंट पोल फिल्म के ट्रेलर को एक्सक्लूसिवली भारत और दुबई के कई शहरों में सिनेमाघरों में फैंस के लिए प्रिव्यू किया गया। दरअसल विक्रम वेधा की टीम ने 8 सितंबर को इसके आधिकारिक लॉन्च से एक दिन पहले स्टार्स के फैंस के लिए हाल में एक एक्सक्लूसिव प्रिव्यू का आयोजन किया।

 
बता दें, इस तरह की पहल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार हो रही है। ऐसे में दर्शक जो पहले से ही विक्रम वेधा के थिएटर्स में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, इस प्रिव्यू के बाद उनका एक्साइटमेंट एक नए लेवल पर पहुंच गया है। 
 
एक्सक्लूसिव प्रीव्यू में विभिन्न शहरों में फैंस के लिए लीड एक्टर्स रितिक रोशन और सैफ अली खान के कस्टमाइज्ड मैसेज भी प्रदर्शित किए गए है। ऐसे में जहां दुनिया भर के दर्शक 8 सितंबर को फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं निर्माताओं ने दस शहरों - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर और दुबई में एक्सक्लूसिव प्रिव्यू स्क्रीनिंग्स का आयोजन किया।
 
वैसे फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी विक्रम वेधा को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इस ट्रेलर ने केवल 30 सितंबर को फिल्म की ग्लोबल रिलीज के लिए प्रशंसकों के बीच प्रत्याशा को और बढ़ा दिया है।
 
विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं, जो 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई की गणेश चतुर्थी इको-फ्रेंडली का एक अद्भुत उदाहरण