गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan jr ntr to shoot aerial action sequences for war 2
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (17:21 IST)

रितिक रोशन की वॉर 2 में होगा जबरदस्त एयरक्रॉफ्ट सीक्वेंस, फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे जूनियर एनटीआर!

hrithik roshan jr ntr to shoot aerial action sequences for war 2 - hrithik roshan jr ntr to shoot aerial action sequences for war 2
Film War 2: साल 2019 में रिलीज हुई रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल 'वॉर 2' में रितिक रोशन के साथ साउथ स्टार जुनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। जूनियर एनटीआर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। 
 
फिल्म वॉर 2 में दिखाया जाएगा कि जासूस कबीर धालीवाल (रितिक) को एक और मिशन पर भेजा जाता है। यशराज बैनर तले अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही वॉर 2 में जबरदस्त एयरक्राफ्ट सीक्वेंस फिल्माया जाएगा। रितिक और जूनियर एनटीआर के बीच एक डांस मुकाबला भी इस फिल्म में होने वाला है।
 
बताया जाता है कि निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी ने दक्षिण अफ्रीकी एक्शन निर्देशक फ्रांज स्पिलहास के साथ मिलकर इस एयरक्राफ्ट सीक्वेंस की परिकल्पना की है, जो एक निजी जेट में सेट किया गया है। एक्शन को भव्य बनाने के लिए आदित्य और अयान ने दुनियाभर से 11 स्टंट कोऑर्डिनेटर को भी काम पर रखा है।
 
‍फिल्म की शूटिंग के लिए जूनियर एनटीआर मुंबई पहुंच चुके हैं। खबरों के अनुसार 10 दिनों के इस शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग विले पार्ले के एक स्टूडियो में होगी। यहां यश राज फिल्म्स ने स्टूडियो के दो बड़े फ्लोर बुक किए है।
ये भी पढ़ें
समंदर किनारे अलाया एफ ने लगाई आग, शेयर की हॉट तस्वीरें