Hrithik Roshan can play lead role in Sourav Ganguly Biopic
Written By
Last Modified:
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (12:53 IST)
रितिक रोशन निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार?
खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाना इन दिनों बॉलीवुड में आम बात हो गई है। कुछ खिलाड़ियों पर बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता भी हासिल की है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है और उन पर फिल्म बनाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। वैसे भी सौरव काफी लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं।
पिछले दिनों फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और सौरव गांगुली ने लगातार मुलाकातें की जिससे इन चर्चाओं को बल मिला है कि सौरव पर करण फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अहम सवाल यह है कि सौरव का किरदार कौन निभाएगा? कुछ महीने पहले इसका जवाब सौरव ने दिया था। एक बार बातचीत के दौरान उनसे पूछ लिया गया कि यदि उन पर बायोपिक बनती है तो वे किसे अपने रोल में देखना चाहेंगे?
दादा ने अपनी आदत के मुताबिक जवाब देने में ज्यादा देर नहीं लगाई। तपाक से रितिक रोशन का नाम लिया।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल दादा की बायोपिक बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके बाद कलाकार का चयन किया जाएगा। वैसे दादा के सुझाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। रितिक यदि फिल्म से जुड़ते हैं तो फिल्म का स्तर और ऊंचा हो जाएगा।