वीर दास का बेंगलुरु में लाइव शो रद्द करने की मांग, हिंदू जनजागृति समिति ने दर्ज करवाई शिकायत
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास से कई लोग नाराज हैं क्योंकि उन पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लग चुका है। वीर दास बेंगलुरु में 10 नवंबर को लाइव शो करने वाले हैं और वहां पर उनके खिलाफ माहौल बन गया है। हिंदू जनजागृति समिति ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मांग की है कि उनका लाइव शो रद्द किया जाए।
पुलिस के जारी किए गए पत्र में इस संस्था ने लिखा है वीर दास ने वॉशिंगटन में महिलाओं, प्रधामंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। इस मामले में हमने मुंबई और दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी। ऐेसे विवादित कलाकार बेंगलुरु जैसे शहर में कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि शहर की कानून व्यवसथा बिगड़ सकती है।
गौरतलब है कि 2021 में एक शो में वीर दास ने कहा था कि मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां दिन में महिलाओं की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ सामूहिक बलात्कार होते हैं। इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था।