• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hindi Film
Written By

पहले इंटरनेशनल सिंगिंग टूर के लिए तैयार सारा जेन डायस

पहले इंटरनेशनल सिंगिंग टूर के लिए तैयार सारा जेन डायस - Hindi Film
अपने दूसरे सिंगल को रिलीज़ करने जा रहीं सारा जेन डायस जल्द ही अपने प्रशंसकों को चकित करनेवाली हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पहले सिंगल 'फॉरगॉट टू बी मी' से दर्शकों के बीच हलचल मचा चुकी सारा ने हाल ही में एक इंटरनेशनल टूर साइन किया है। 
 
दुबई में होने जा रहे अपने पहले इंटरनेशनल टूर को लेकर सारा काफी उत्साहित हैं। सारा अगले माह मई में इस टूर के लिए रवाना होंगी। दुबई में उनके चार शो होनेवाले हैं। जिस जगह पर यह शोज़ होनेवाले हैं उन जगहों का चयन काफी सोच समझकर तय किये गए हैं जिससे सारा की आवाज़ कोने-कोने तक पहुंचे। 
गौरतलब है की परफेक्शनिस्ट सारा खुद इन सब बातों का खास ख्याल रख रही हैं जिससे उनके श्रोताओं को ऐसा अनोखा अनुभव मिले जिसके वह हक़दार हैं। इस सिलसिले में जब सारा से बात की गयी तो उन्होंने कहा, "इस मौके को पाकर मैं अति उत्साहित हूँ। इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती कि आप अपने काम के साथ यात्रा करें। फ़िलहाल हम इसके डिटेल्स पर काम कर रहे हैं और जल्द ही कोई फैसला लेंगे।"