सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hichki, Yash Raj films, Rani Mukerjee
Written By

20 करोड़ की हिचकी... रिलीज से पहले ही सेफ

20 करोड़ की हिचकी... रिलीज से पहले ही सेफ - Hichki, Yash Raj films, Rani Mukerjee
आदित्य चोपड़ा ने अपनी पत्नी रानी मुखर्जी को लेकर 'हिचकी' का निर्माण किया है। फरवरी में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म मार्च में रिलीज हो रही है क्योंकि आदित्य को लगता है कि बच्चे भी इस फिल्म को पसंद करेंगे। इसीलिए वे परीक्षाओं के मौसम से बचना चाहते थे। 
 
हिचकी मात्र 12 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हो गई। आठ करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से कुल लागत हुई 20 करोड़ रुपये। 
 
चूंकि यह यशराज फिल्म्स की फिल्म है इसलिए फिल्म के विभिन्न अधिकारों के बदले अच्छी खासी रकम मिली है। एक तरह से हिचकी की लागत रिलीज के पहले ही लगभग वसूल हो गई है। यह फिल्म पहले वीकेंड से ही फायदे में आ जाएगी। 
 
बात कमाई की नहीं बल्कि प्रतिष्ठा की है। रानी मुखर्जी लंबे समय बाद बड़े परदे पर नजर आएंगी और फिल्म को यशराज‍ फिल्म्स की प्रतिष्ठा के अनुरूप व्यवसाय करना होगा। 
 
भारत में इसे 953 तथा ओवरसीज़ में 343 स्क्रीन्स में इसे रिलीज किया जा रहा है। कुल मिलाकर 1296 स्क्रीन्स में यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है। 
 
फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस से अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। फिल्म का प्रचार तो अच्‍छा-खासा किया गया है। देखना ये है कि रानी मुखर्जी के नाम पर फिल्म की ओपनिंग कैसी रहती है। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : मोटे लोगों की 'हवाई' मुसीबत