सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Haseen Jahan
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 जुलाई 2018 (18:34 IST)

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को मिली बॉलीवुड फिल्म

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को मिली बॉलीवुड फिल्म - Haseen Jahan
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को बॉलीवुड की फिल्म मिल गई है। कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने मॉडलिंग फोटो शूट को ट्‍वीट किया था। हसीन जहां के मुताबिक उन्हें अमजद खान की फिल्म में अभिनय का मौका मिला है। इस फिल्म में वे एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगी।
 
 
 
इससे पहले शमी की पत्नी हसीन जहां ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें वे फोटो शूट करती हुई दिखाई दे रही हैं। हसीन जहां के मुताबिक वे अपनी बेटी को सम्मानजनक जिंदगी देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने काम करने का फैसला किया।

2014 से पहले हसीन जहां मॉडलिंग करती थीं लेकिन शमी के साथ शादी के बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया था। हसीन जहां ने आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए चीयर लीडर का काम भी किया था।
 
हसीन जहां के मुताबिक वे मुंबई लौटकर अपना नया सफर शुरू करना चाहती थीं। यहां उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फोटोशूट करवाया। इसके बाद उन्हें अमजद खान ने फिल्म का प्रस्ताव दिया। हसीन जहां इस समय अपनी 3 साल की बेटी के साथ शमी से अलग रह रही हैं।



हसीन ने मोहम्मद शमी और उनके बड़े भाई समेत परिवार के 5 सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार समेत कई संगीन आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में 10 अप्रैल को मोहम्मद शमी और अन्य के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें
बड़ी सफलता, महेन्द्रसिंह धोनी ने लगाया 'तिहरा शतक'