बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday not akshay kumar arbaaz khan was the first choice for film khiladi
Last Modified: रविवार, 4 अगस्त 2024 (12:41 IST)

जिस फिल्म ने अक्षय कुमार को बनाया खिलाड़ी, अरबाज खान ने उसे कर दिया था रिजेक्ट

happy birthday not akshay kumar arbaaz khan was the first choice for film khiladi - happy birthday not akshay kumar arbaaz khan was the first choice for film khiladi
Arbaaz Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 4 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अरबाज ने एक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में खुद को स्थापित ‍किया और कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। अरबाज खान ने साल 1996 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'दरार' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब्बास-मस्तान ने अरबाज खनाको फिल्म 'खिलाड़ी' भी ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इसका खुलासा खुद अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 
 
अरबाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था, अब्बास-मस्तान ने मुझे एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। उस फिल्म का नाम 'खिलाड़ी' है। उन्होंने मुझे अक्षय कुमार वाला रोल ऑफर किया था। लेकिन मैं फिल्म नहीं कर पाया। फिर वह रोल अक्षय कुमार ने किया। 
 
अरबाज ने कहा था, उस वक्त मैंने किसी और डायरेक्टर के साथ फिल्म साइन की हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य से मैंने जो फिल्म साइन की थी, वो बनी ही नहीं। वहीं अक्षय कुमार ने खिलाड़ी की। ये फिल्म एक बड़ी हिट रही और अक्षय स्टार बन गए। 
 
उन्होंने कहा था, अब्बास-मस्तान के दिमाग में मैं हमेशा रहा और उन्होंने 'खिलाड़ी' के बाद मुझे 'दरार' के लिए अप्रोच किया। मैंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी और 1996 में बतौर हीरो डेब्यू किया। मुझे 'दरार' फिल्म के साइनिंग अमाउंट के लिए 1 लाख रुपए मिले थे।
 
ये भी पढ़ें
43 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं शमा सिकंदर, देखिए एक्ट्रेस की हॉट बिकिनी तस्वीरें