बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Govinda, Katrina Kaif, Salman Khan
Written By

क्या कैटरीना कैफ मान जाएंगी गोविंदा की बात!

गोविंदा
गोविंदा मानने को तैयार ही नहीं हैं कि उनका करियर बतौर हीरो खत्म हो चुका है। यहां शाहरुख खान की फिल्में नहीं चल रही हैं तो भला गोविंदा की फिल्म कौन देखेगा? ज्यादा दिन नहीं हुए जब उनकी फिल्म 'आ गया हीरो' रिलीज हुई थी। कब आई और कब चली गई पता भी नहीं चला। 
 
खबर है कि गोविंदा अपने लिए एक धांसू फिल्म बनाना चाहते हैं। कमबैक फिल्म। जो उन्हें फिर एक बार हीरो के रूप में खड़ा कर दे। इस‍ फिल्म के लिए वे निर्देशक ढूंढ रहे हैं और हीरोइन के रूप में कैटरीना कैफ को फिल्म में लेना चाहते हैं। 
 
कैटरीना के साथ गोविंदा 'पार्टनर' फिल्म कर चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि हसीना (कैटरीना) मान जाएगी। नहीं मानी तो सलमान से दबाव डलवा सकते हैं। पर सलमान ऐसा करेंगे? 
 
गोविंदा से जुड़े लोगों के मुताबिक हीरोइन को सिर्फ दस-बारह दिन की शूटिंग करना होगी। उनका रोल पूरी फिल्म में ऐसा फैलाया जाएगा कि वह हीरोइन लगेगी। 
 
देखना है कि कैटरीना गोविंदा की बात मानती है नहीं। 
ये भी पढ़ें
26 साल हुए... सलमान-संजय-माधुरी की 'साजन' को