गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gomaal Again, Secret Superstar, 2.0, Ajay Devgn
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (12:04 IST)

गोलमाल अगेन के लिए रास्ता साफ... 2.0 आगे बढ़ी

Gomaal Again
दिवाली पर त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला था। अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन', रजनी-अक्षय की '2.0' और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक ही दिन प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब 2.0 को आगे बढ़ा दिया गया है। 
 
जैसा कि हमने पहले आपको बताया था कि '2.0' का बहुत सारा पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है। फिल्म के निर्देशक शंकर परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक वे संतुष्ट नहीं होंगे फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे। यह बात रोहित शेट्टी को पता चल गई थी, इसलिए वे अपनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' को फिर से दिवाली पर ले आए ताकि कोई दूसरी फिल्म न आ पाए। 
 
अब गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपरस्टार में मुकाबला है, लेकिन 'गोलमाल अगेन' के लिए रास्ता आसान है क्योंकि सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान का रोल ज्यादा लंबा नहीं है। 
 
जहां तक 2.0 का सवाल है तो यह फिल्म अब 25 जनवरी 2018 को प्रदर्शित होगी। इसी दिन कुछ फिल्में रिलीज होने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन 2.0 के आने से इन फिल्मों का आगे बढ़ना निश्चित हो गया है। 
 
ये भी पढ़ें
नूर का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन