'गुलाबो सिताबो' में कुछ ऐसे नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
बैक टू बैक छह हिट फिल्में दे चुके नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना के फैंस को जानकर इस बात की खुशी होगी कि उनकी आने वाली फिल्म 'बाला' रिलीज से पहले ही उनकी नेक्स्ट फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। मशहूर निर्देशक शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है और इसमें अमिताभ बच्चन एक खानदानी नवाब बने हैं जिनकी हवेली में आयुष्मान का किरदार एक किराएदार के रूप में रहने आता है।
फिल्म की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलती रहने वाली खींचतान पर आधारित है। कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन का लुक भी सामने आया था, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल था।
आयुष्मान खुराना के फर्स्ट लुक के साथ साथ इस फिल्म नई रिलीज़ डेट भी अब सामने आ गयी है। ये फिल्म अब अपनी तय रिलीज तारीख दो महीने पहले रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 24 अप्रैल की बजाए 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।