सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first day collection of Student of the Year 2 starring Tiger Shroff
Written By

बॉक्स ऑफिस पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला दिन, टाइगर श्रॉफ की सेकंड हाइएस्ट ओपनर

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
इसकी वजह आईपीएल के खास मैच के साथ-साथ फिल्म के बारे में दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया को भी माना जा  सकता है। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' दस मई को रिलीज हुई। फिल्म ने सुबह के शो में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या वैसी नहीं बढ़ी जैसी कि उम्मीद थी। 

इसके बावजूद फिल्म 12.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही जो कि एक अच्‍छा कलेक्शन माना जा सकता है। 
 
फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में अच्‍छा प्रदर्शन किया जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा। यह टाइगर श्रॉफ की किसी भी फिल्म का पहले दिन का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है। पहले दिन कलेक्शन करने वाली उनकी टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं: 
1) बागी 2 (2018) : 25.10 करोड़ रुपये 
2) स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2019) : 12.06 करोड़ रुपये
3) बागी (2016) : 11.94 करोड़ रुपये 
4) ए फ्लाइंग जट्ट (2016): 7.10 करोड़ रुपये 
5) मुन्ना माइकल (2017) : 6.65 करोड़ रुपये 
 
2019 की हिंदी फिल्मों (हॉलीवुड और डब छोड़ कर) की बात की जाए तो पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं: 
1) कलंक : 21.60 करोड़ रुपये 
2) केसरी : 21.06 करोड़ रुपये 
3) गली बॉय : 19.40 करोड़ रुपये 
4) टोटल धमाल : 16.50 करोड़ रुपये 
5) स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 : 12.06 करोड़ रुपये 
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए अगले दो दिन बेहद अहम है। वीकेंड के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कितनी रफ्तार पकड़ती है।