सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fire on tv serial kumkum bhagya set
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जुलाई 2020 (10:42 IST)

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, मची भगदड़

Serial Kumkum Bhagya
पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शो के सेट पर आग लग गई। बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बन रहे इस सीरियल की शूटिंग लॉकडाउन के कारण कुछ ही दिनों पहले दोबारा शुरू हुई थी।

 
शो की शूटिंग मुंबई साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी। सेट पर आग लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। शो के लीड कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा इस आगजनी में बाल-बाल बच गए।
 
जिस समय 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर आग लगी, उस समय वहां पर शूटिंग चल रही थी। सेट पर लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारी अफरा तफरी देखी जा सकती है। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। शो के कास्ट और क्रू को समय रहते सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
 
इस घटना के बाद सिर्फ 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग ही नहीं रुकी, बल्कि वहीं पास में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग को भी आनन-फानन में बंद करना पड़ा। बता दें कि हाल ही में 'कसौटी जिंदगी के' सीजन 2 में अनुराग बसु का रोल निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इस शो की शूटिंग 3 दिन तक रोकनी पड़ी थी। 
 
ये भी पढ़ें
'प्यार तूने क्या किया' के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर