सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fire breaks out on varun dhawan sara ali khan film coolie no 1 set
Written By

वरुण और सारा की फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट पर हुआ हादसा, लगी भीषण आग

वरुण और सारा की फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट पर हुआ हादसा, लगी भीषण आग - fire breaks out on varun dhawan sara ali khan film coolie no 1 set
वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट पर एक हादसा हो गया। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात 12.30 बजे इस फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई।


हादसे के वक्त मौके पर 15 वर्कर्स मौजूद थे। उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन कॉल किया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। खबरों के अनुसार फायर ब्रिगेड के आने तक आग बुझ चुकी थी। 
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल सेट पर रखी प्रॉपर्टी के नुकसान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
अगर ये हादसा फिल्म की शूटिंग के दौरान होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी। कुली नंबर 1 के सेट पर हुए हादसे से वरुण धवन, सारा अली खान और डायरेक्टर डेविड धवन आहत हुए हैं।
 
फिल्म की कास्ट कुछ वक्त पहले ही बैंकॉक में शूटिंग पूरी करके आई है। अब मुंबई में शूटिंग होनी थी, लेकिन सेट के जलने से यहां की शूटिंग शुरू होने में थोड़ा वक्त लगेगा। ये फिल्म डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है।
ये भी पढ़ें
ये है मजेदार लेटेस्ट ब्लैक मैलिंग : सिग्नल तोड़ कर आती हूं