बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar toofaan another soundtrack gehre andhane released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (16:48 IST)

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का जबरदस्त ट्रैक 'गहरे अंधेरे' हुआ रिलीज

Farhan Akhtar
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही फैंस की बेसब्री और बढ़ाते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने एक परफेक्ट जिम प्लेलिस्ट के लिए एक अन्य 'तूफानी' साउंडट्रैक रिलीज़ कर दिया है।

सोल्फुल गाने 'गहरे अंधेरे' जावेद अख्तर द्वारा लिखित और डेनियल लोज़िंस्की द्वारा रचित है जिसे बेहद प्रतिभाशाली गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में एक दर्दनाक और असंभव सफ़र दिखाया गया है।
यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर) और ROMP पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। तूफ़ान में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'ब्लर' का ऐलान, 2022 में होगी रिलीज