बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fan asks Zareen Khan when will she be back on the silver screen, actress replies
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (18:06 IST)

जरीन खान कब करेंगी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी? फैन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Fan asks Zareen Khan when will she be back on the silver screen, actress replies - Fan asks Zareen Khan when will she be back on the silver screen, actress replies
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन किया।
 
इस सेशन में फैंस ने जरीन खान से कई सवाल पूछे, जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया। इस दौरान एक यूजर ने सवाल किया, 'यु शुड डू मोर मूवी, वी आर वेटिंग।' जवाब में जरीन ने लिखा, 'वेल, थोड़ा लंबा ब्रेक हो गया। होपफूली, नेक्स्ट ईयर यु ऑल विल डेफिनिटेली सी मी इन द मूवीज। नेक्स्ट ईयर आप मुझे स्क्रीन पर ज़रूर देख सकेंगे।'
 
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह किस तरह की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं। जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह किस तरह की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो जरीन ने बताया, आई थिंक आई वुड लाइक टू डू एन आउट एंड आउट कॉमेडी और एन एक्शन फिल्म।
 
इससे यह संकेत मिलता है कि दर्शक जरीन को कॉमेडी फिल्म या एक्शन फिल्म में एक नया किरदार निभाते हुए देखेंगे, जो थिएटर में एक मनोरंजक अनुभव का वादा करता है।
 
जैसे ही जरीन खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी के बारे में बताया, फैंस में संभावित फिल्म घोषणा को लेकर उत्साह बढ़ गया। अभिनेत्री को आखिरी बार 'ईद हो जाएगी' गाने में देखा गया था और वह 'वीर', 'हाउसफुल 2' जैसी फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं।
ये भी पढ़ें
12वीं फेल के प्रीक्वल जीरो से शुरुआत का हुआ ऐलान, इस दिन रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म