गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi neck injury while filming action scene for goodachari
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:42 IST)

हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी

हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी - emraan hashmi neck injury while filming action scene for goodachari
हैदराबाद में एक्शन से भरपूर फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग जारी है। इमरान हाशमी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसी के एक एक्शन सीन को शूट करते हुए एक्टर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए। उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई है। चोट के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इसमें उनकी कटी गर्दन और उससे बहता खून देखने को मिल रहा है। इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि एक्टर काफी तकलीफ में हैं। फिलहाल उन्हें उपचार मिल गया है। मरहम-पट्टी के बाद भी उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी गर्दन पर बैंडेज लगी दिखाई दे रही है। 

मुंबई में उनकी पीआर टीम ने बताया कि 45 वर्षीय हाशमी हैदराबाद में 'गुडाचारी 2' की शूटिंग कर रहे थे। ‘गुडाचारी 2’ साल 2018 में प्रदर्शित तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसमें दक्षिण के स्टार अदिवी शेष भी हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई।
 
हाशमी ने अपने अभिनय की शुरुआत हिन्दी फिल्म 'फुटपाथ' (2003) में मुख्य भूमिका के साथ की थी। अब तक के अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है।