गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dumb biryani arhaan khan asks mom malaika arora when is she getting married
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (11:34 IST)

Dumb Biryani : अरहान खान ने मां से पूछा शादी कब कर रही हो? मलाइका बोलीं- जवाब थोड़ा स्पाइसी है

dumb biryani arhaan khan asks mom malaika arora when is she getting married - dumb biryani arhaan khan asks mom malaika arora when is she getting married
Podcast Dumb Biryani: मलाइका अरोरा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों शो में अरहान के पिता अरबाज और चाचा सोहेल खान गेस्ट बने थे। वहीं अब अरहान की मां मलाइका अरोरा इस पॉडकास्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं। 
 
हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरबाज अपनी मां से काफी बोल्ड और स्पाइसी सवाल पुछते नजर आ रहे हैं। वहीं मलाइका भी अपने बेटे से काफी पर्सनल सवाल पूछती नजर आ रही हैं। 
 
प्रोमो में पहले मलाइका अपने बेटे से काफी पर्सनल सवाल पूछती हैं। वह पूछती हैं उन्होंने अपनी वर्जिनिटी कब खोई। इस सवाल को सुनकर अरहान की बोलती बंद हो जाती हैं। इसके बाद वह पलटकर अपनी मां से पूछते हैं, 'आप सोशल क्लाइंबर हैं? इसपर मलाइका इनकार करती हैं। 
 
फिर अरहान अपनी मां मलाइका से पूछते हैं, 'आप कब शादी कर रही हैं।' अरहान इस सवाल का मां से ऑनेस्ट जवाब मांगते हैं। इस पर मलाइका कहती हैं, 'सोच लो क्योंकि मैं बहुत स्पाइसी हो सकती हूं।' 
 
अब शादी के सवाल का मलाइका क्या जवाब देती हैं इसका पता पॉडकास्ट रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि मलाइका अरोरा बीते काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान दूसरी शादी रचा चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर की उलझ का सस्पेंस से भरा टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म