गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed wearing 100 kg gown photos goes viral

उर्फी जावेद ने पहना 100 किलो का गाउन, संभालने में लगे इतने लोग

र्फी अपने कपड़ों की वजह से कभी वाहवही लुटती हैं तो कभी ट्रोल हो जाती हैं

urfi javed wearing 100 kg gown photos goes viral - urfi javed wearing 100 kg gown photos goes viral
Urfi Javed gown: इंटनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके अनोखे आउटफिट की तस्वीरों से भरा हुआ है। उर्फी अपने कपड़ों की वजह से कभी वाहवही लुटती हैं तो कभी ट्रोल हो जाती हैं। 
 
इस बार उर्फी जावेद ऐसा आउटफिट पहनकर पैपराजी के सामने आईं, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली रह गई। अपने नए आउटफिट में उर्फी ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उर्फी जावेद ने इतनी भारी ड्रेस पहनकर पैपराजी को पोज दिए, जिसे संभालने के लिए 10-11 लोगों की टीम लगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद की ब्लू कलर की इस ड्रेस को बनाने में 50 मीटर कपड़ा लगा। इस आउटफिट का वजन 100 किलो है। इस भारी भरकम ड्रेस को पहनकर आने के लिए उर्फी को एक ट्रक का सहारा लेना पड़ा। 
हालांकि इस आउटफिट में उर्फी जावेद बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उर्फी ने ग्लॉसी मेकअप, बालों का स्टाइलिश बन बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं जहां भी खड़ी होती हूं, रेड कार्पेट शुरू हो जाता है। बदला लेना सबसे अच्छा फैशनेबल गर्म परोसा जाता है।
 
बता दें कि उर्फी जावेद तार, पंखे, गमले, सिलिकॉन, बिस्टर, टेलीफोन, लाइट्स, फोटो जैसी कई चीजों से ड्रेस बनाकर पहन चुकी हैं। उर्फी का स्टाइल देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेता है।