मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilip kumar health updates actor may get discharge in few days from hospital
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जुलाई 2021 (14:07 IST)

हेल्थ अपडेट : दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

हेल्थ अपडेट : दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी - dilip kumar health updates actor may get discharge in few days from hospital
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बीते दिनों सांस लेने की तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिलीप कुमार को सांस लेने की तकलीफ की वजह से एडमिट कराया गया है।

 
दिलीप कुमार को बीते मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार की हालात में अब सुधार है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। 
 
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने कहा, उनकी उम्र को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर दिलीप कुमार को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। परिवार को लगता है कि एक्टर को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
 
इससे पहले फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, दिलीप साहब को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।
 
बता दें कि बीते दिनों भी सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पता चला था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
 
इससे पहले भी दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
ऐसा शहर,जिसके नाम पर 6 चीजें हैं : ये है नशीला जोक