बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बीते दिनों सांस लेने की तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिलीप कुमार को सांस लेने की तकलीफ की वजह से एडमिट कराया गया है।
दिलीप कुमार को बीते मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार की हालात में अब सुधार है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने कहा, उनकी उम्र को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर दिलीप कुमार को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। परिवार को लगता है कि एक्टर को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
Dilip Saab has been admitted to Hinduja Hospital, Khar to address medical issues related to illness which are frequently expected in a 98 year old. Your love and prayers are truly appreciated by Saab- Faisal Farooqui
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 30, 2021
इससे पहले फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, दिलीप साहब को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।
बता दें कि बीते दिनों भी सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पता चला था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
इससे पहले भी दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।