गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra reveal jaya bachchan had crush on him
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (16:29 IST)

कभी धर्मेंद्र की दीवानी थीं जया बच्चन, सेट पर सोफे के पीछे छिपकर करती थीं यह काम

Rocky Aur Rani Kii Prem Khaani
jaya bachchan crushed on dharmendra: फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं।
 
धर्मेंद्र और जया बच्चन सालों बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों ने शोले और गुड्डी जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। 
 
इसी बीच धर्मेंद्र ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया की एक वक्त वह जया बच्चन का क्रश हुआ करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा, जया और मैं जब फिल्म 'गुड्डी' की शूटिंग कर रहे थे, तो उनका मुझपर क्रश था। जया सोफे के पीछे बैठकर मुझे निहारा करती थीं। 
 
जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या सच है कि जया बच्चन उन्हें पसंद करती थीं। इस पर एक्टर ने कहा कि ये जया का मेरे लिए प्यार और इज्जत थी। मैं जया और अमिताभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं। दोनों के साथ काम करने में मुझे मजा आता था। मुझे आज भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए गए मजेदार पल याद हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नीतू कपूर ने फैमिली साथ इटली में सेलिब्रेट किया बर्थडे, बहू आलिया को किया मिस