शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Despite a tough opponent RRR The Kashmir Files did well on 3rd weekend at Box Office
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मार्च 2022 (12:36 IST)

द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड पर भी किया अच्छा कलेक्शन, RRR से किया कड़ा मुकाबला

The Kashmir Files
आरआरआर के रिलीज होते ही द कश्मीर फाइल्स का स्क्रीन काउंट और शोज़ के नंबर कम कर दिए गए। ये माना गया कि फिल्म तीसरे सप्ताह में एंट्री ले रही है तो अब दर्शकों का रूझान इस फिल्म के प्रति कम हो गया होगा, लेकिन द कश्मीर फाइल्स ने तीसरे वीकेंड पर न केवल आरआरआर से मुकाबला किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
फिल्म ने तीसरे सप्ताह की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.60 करोड़ रुपये और रविवार को 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे वीकेंड का कुल कलेक्शन 20.85 करोड़ रुपये रहा। 
 
फिल्म अब तक 17 दिनों में 228.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 250 करोड़ रुपये की ओर अग्रसर है और जल्दी ही इस आंकड़े को पार कर लेगी। 300 करोड़ तक पहुंचेगी या नहीं इसका जवाब फिल्म के वीकडेज़ के कलेक्शन के आधार पर तय होगा। 
 
बिना स्टार्स और कम बजट के होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक और चौंकाने वाली सफलता हासिल की है। 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर 2022 अवॉर्ड समारोह में दिखा यूक्रेन के प्रति समर्थन, रखा गया कुछ देर का मौन