xXx 4 में भी होंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। दीपिका की xXx: द रिटर्न ऑफ झेंडर केज़ का प्रदर्शन भले ही औसत रहा हो, लेकिन उनका अभिनय सबको पसंद आया। यही वजह है कि दीपिका को इस सीरिज़ की अगली फिल्म xXx 4 में भी ले लिया गया है।
फिल्म के निर्देशक डीजे करुसो ने इस बात की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि xXx 4 में दीपिका पादुकोण सहित पूरी स्टार कास्ट दोहराई जाएगी। दीपिका के लिए यह निश्चित रूप से अच्छी खबर है।
फिलहाल दीपिका बॉलीवुड में 'पद्मावती' में व्यस्त हैं जिसे उनके प्रिय निर्देशक संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। कुछ बड़े निर्माताओं से फिल्म को लेकर दीपिका की बातचीत चल रही है।