• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Padmavati, Amitabh Bachchan, 102 Not Out
Written By

पद्मावती से घबराकर आगे बढ़ी अमिताभ की फिल्म

पद्मावती से घबराकर आगे बढ़ी अमिताभ की फिल्म - Deepika Padukone, Padmavati, Amitabh Bachchan, 102 Not Out
दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' एक दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। यह इस वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक है और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने इसे भव्य तरीके से बनाया है और करोड़ों रुपये का इसका बजट है। 
 
इसी दिन अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत '102 नॉट आउट' भी प्रदर्शित होने की घोषणा की गई थी। इस फिल्म का बजट 'पद्मावती' जितना भव्य तो नहीं है, लेकिन अमिताभ-ऋषि से जैसे मंजे हुए कलाकार और दमदार कंटेंट इसकी खासियत है। अमिताभ और ऋषि 26 वर्ष बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। 
 
चूंकि दीपिका की 'पद्मावती' बड़ी फिल्म है। मल्टीप्लेक्स वाले भी इस फिल्म को ज्यादा महत्व देंगे लिहाजा अमिताभ की फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। 
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में आए ये पुरुष