सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Padmavat, Jauhar, scene
Written By

पद्मावत का ये सीन था दीपिका पादुकोण के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण

दीपिका पादुकोण
पद्मावत को देखने के बाद दीपिका पादुकोण के अभिनय की सभी तारीफ कर रहे हैं। वे रानी पद्मिनी के रूप में न केवल खूबसूरत लगी हैं बल्कि उनका अभिनय भी शानदार है। कुछ क्रिटिक्स का तो कहना है कि इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दीपिका को मिलना तय है। 
 
दीपिका ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत भी की है। वे कहती हैं कि जब शूटिंग के दौरान वे रानी का लुक धारण कर लेती थी तो खुद को रानी से कम नहीं समझती थी। दीपिका के अनुसार यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। 
 
इस फिल्म की शूटिंग करने का हर लम्हा दीपिका के लिए यादगार है, लेकिन जौहर सीन का उल्लेख किए बिना वे नहीं रह पाती हैं। दीपिका के अनुसार जौहर वाला सीन उनके लिए विशेष था। एक अभिनेत्री के बतौर उनके लिए यह दृश्य करना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। 
 
जौहर वाले दृश्य की शूटिंग कुछ दिनों तक चली थी। इस तरह के सीन को शूट करना दीपिका लाइफ टाइम मोमेंट मानती हैं।